गजब प्यार भरी शायरी– प्यार एक ऐसा खूबसूरत एहसास है, जिसे महसूस करते ही दिल में खुशियों की लहर दौड़ जाती है। इसे शब्दों में बांधना आसान नहीं, क्योंकि यह दिल से जुड़ी भावनाओं का गहरा समुंदर है। जब हमें किसी से सच्चा प्यार हो जाता है, तो उसकी परवाह हमारी प्राथमिकता बन जाती है। हम उसे खुद से भी ज्यादा अहमियत देने लगते हैं, और उसकी खुशी में अपनी खुशी तलाशते हैं।
अक्सर लड़का-लड़की के बीच बातचीत से शुरू होने वाला यह रिश्ता धीरे-धीरे गहरे प्रेम में बदल जाता है। अगर उनका प्यार सच्चा हो, तो यह बंधन शादी तक भी पहुंच सकता है। सच्चे प्रेम में एक-दूसरे के बिना रहना मुश्किल हो जाता है, और दूरी का अहसास दिल को बेचैन कर देता है।
इसी एहसास को खूबसूरत अंदाज में बयां करने के लिए हमने इस लेख में प्यार भरी शायरियों का संग्रह साझा किया है। ये शायरियां सच्चे प्रेमियों के दिलों को छूने के लिए हैं।
गजब प्यार भरी शायरी
जब कभी हो जाती हैं रात बिन आपके
तब सितारों से दिल की बात होती हैं
वक्त जब भी पूछता है हाल दिल का
तो आपके नाम से शुरूआत होती हैं I
जब भी लिखता हूँ मैं दिल की बातों को अल्फाज में
तेरा ही चहरा दिखाई देता है हर अल्फाज में I
हमें मालूम है जन्नत की हकीकत मगर दिल
को खुश रखने के लिए तेरा ख्याल ही काफी है I
आज तुझे एक बात बताऊं
दिल की बात तुम्हे सुनाऊं
पास रहूँगा तेरे
तू कहे तो तेरी धड़कन बन कर
तेरे सीने में ही रह जाऊ I
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है I
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं I
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश कीजिये
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे I
चाँद आहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो, सब तेरा नाम लेंगे।
आँखों में रहने वाले को याद नहीं करते
दिल में रहने वाले की बात नहीं करते
हमारी तो रुह में बस गए हो आप
तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते I
Pyar bhari shayari 2 line
तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है
महसूस करता हूं जो, यह मन वहीं तो लिखता है I
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं I
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।
पास आओ एक इल्तेजा सुन लो,
प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो I
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है I
ख़ामोशी का मज़ा वोई उठा सकता है,
जो फना हुआ हो किसी के प्यार में I
रह-ए-आशिक़-ए-जवाँ को कहीं बेनिशाँ न कर दे
तेरा इस चमन से जाना इसे पुर-ख़िज़ाँ न कर दे I
जो बदल बदल के रस्ते मैं ये चल रहा हूँ अक्सर
कहीं बेदख़ल मुझे ख़ुद मेरा कारवाँ न कर दे I
अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में, बड़े ही खास हो तुम
मेरी इस जिंदगी में।
इतना घमंड किस बात का साहब
सांस किसी का इंतजार नहीं करती
या तो चलती है या चली जाती है I
heart touching शायरी लव स्टोरी
एक बार पी थी चाय किसी के हाथ की
सांसों में इलायची की महक आज भी है I
इतना घमंड किस बात का साहब
सांस किसी का इंतजार नहीं करती
या तो चलती है या चली जाती है I
देख इस जमाने ने कैसी तोहमत लगाई है
नशीली आंखें तेरी, और शराबी मुझे कहते हैं।
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो
लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है
जिसे वो दिल से प्यार करता हैं I
कोई हम दोनों का रिश्ता पूछे तो बता देना,
2 दिलो में एक जान बसती है हम दोनों की।
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ,
ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ,
वक्त नही बदलता अपनो के साथ,
बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ।
ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की,
और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की,
शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।
किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है,
हर दर्द के पीछे कोई याद होती है,
आपको पता हो या ना हो,
आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है।
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता,
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता,
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती,
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त,
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।
heart touching love shayari for girlfriend
घाव गहरा बहुत था पर दिखता नहीं था,
दिल भी बहुत दुखता था पर कोई समझता नहीं था।
बाद में सब कहते तो है I
नजर से नजर मिलाकर क्यूं बात नहीं करते।
क्या हो गया है मुझसे मुलाकात नहीं करते।।
चाहत तुम्हारे दिल मे I
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
Hii
naradbaghel965@gmail.com
Hello
Nice
चलो हम कह नहीं सकते तो इकरार करें जिस आईने में आप अपनी शक्ल देखते हो उसे हम प्यार करते हैं
nice post
Thanks
Kapuria dhanbad jharkhand Bhatt basti bhalatand katrsh