हाय दोस्तों, कैसे हो आप सब? आशा करता हूँ कि आप सब अच्छे होंगे। टाइटल देखकर आप समझ गए होंगे कि आज की हमारी पोस्ट किस टॉपिक पर होने वाली है। जी हाँ दोस्तों, आज की हमारी पोस्ट ‘Shayari in Hindi’ पर होने वाली है, मतलब आज हम आपके लिए हिंदी की कुछ बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं।
Shayri in Hindi
हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुजसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो,
अपनी साँसे छोड़ देंगे I
कुछ अलग ही प्रेम था उनके और मेरे बीच,
उनकी तरफ से अंत हो गया, मेरी तरफ से अनंत हो गया I
माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम जान दे देंगे आपको पाने के लिये I
चलो मान लिया,
मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती,
लेकिन जरा ये तो बताओ,
तुम्हे दिल तोडना किसने सिखाय I
अपना टूटा दिल लेकर लव खोज रहा हूं
शवाघर में खुद का
शव खोज रहा हूं I
best shayri in hindi for love
हम जो तुमसे मिले इत्तेफाक थोड़ी है,
मिलके तुमको छोड़ दें मजाक थोड़ी है,
अगर होती मोहब्बत तुमसे एक हद तक तो छोड़ देते,
पर हमारी मोहब्बत का हिसाब थोड़ी है I
मुस्कुराहट पर शुरू और रुलाने पर खत्म,
इसी सजा को लोग प्यार कहते है I
ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने ,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें I
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
प्यार की आग में उसको इतना जला देंगे,
कि इजहार वो मुझसे सरे-बाजार करेगा।
shayri in hindi heart touching
यहां लोग हक तो बोहोत जताते है,
मगर रिश्ते कोई नही निभाता I
इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है,
हम क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है आप चाँद जैसे हो,
हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है।
चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी,
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी,
खून बनकर समां जाऊं मैं तेरे जिस्म में,
बनकर दिल तेरा मैं महसूस करूँ सांसें तेरी।
मत हो परेशां बहुत दूर चला जाउंगा तुझसे,
वैसे भी तू तो अब बोर हो गई है मुझसे I
तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है हमें दोनों का इंतज़ार है I
shayri in hindi new
तुम आखिरी हसरत हो,
तुम्हारे बाद, प्यार, जिस्म, सुकून, नींद, दौलत, कुछ भी नही चाहिए I
चुपके से आकर मेंरे दिल में उतर जाते हो
सांसों में खुशबु बनकर यू बिखर जाते हो
कुछ ऐसा चला है तेरे इश्क का जादू मुझपर
चारों तरफ बस तुम ही तुम नज़र आते हो I
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है
इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है I
नफरतों के बाजार में जीने का अलग ही मज़ा है,
लो रुलाना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना नहीं छोड़ते I
दिल पे क्या गुजरेगी तुम्हे क्या खबर,
तुमने तो बस हाथ छुड़ाना है और चले जाना है I
shayri in hindi for gf
दिल तेरी आशिकी में मशहूर हो गया है
तेरे हर एक सितम इसे मजूर हो गया है
कबसे तनहाइयों तुझे याद कर रहे थे
तुमसे मिलके इश्क भरपूर हो गया है I
दिल चाहता है तेरे संग मुस्कुराने को
तेरी चाहत में ये जिन्दगी बिताने को
इसकी हसरत का कुछ शिला मिले
आशिकी में डूबे इस दिल आशिकाने को I
बहुत चाहेंगे तुम्हें, मगर भुला न सकेंगे,
ख्यालों में किसी और को ला न सकेंगे,
किसी को देखकर आँसू तो पोछ लेंगे,
मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा न पायेंगे I
Read More-
प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी