Best 50+ Jalne Walo Ke Liye Shayari

हर इंसान की जिंदगी में ऐसे पल जरूर आते हैं, जब अपने एटीट्यूड और स्टाइल से दूसरों को जलाने का मन करता है। अगर आप भी अपने लफ्जों से असरदार छाप छोड़ना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए सबसे दमदार, स्टाइलिश और तड़कती-भड़कती एटीट्यूड शायरी का शानदार कलेक्शन है।

चाहे बात हो दोस्ती की, प्यार की या किसी को उसकी हद दिखाने की, ये 2 लाइन वाली शायरियां आपके जज्बातों को बखूबी बयां करेंगी। ये शायरियां इस बात का संदेश देती हैं कि हारना हमारी फितरत में नहीं, बल्कि जीतना हमारी आदत है।

तो देर किस बात की? अपने एटीट्यूड को नए रंग-ढंग में पेश कीजिए और सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी का अहसास कराइए!

Jalne Walo Ke Liye Shayari

हम अपने से ज्यादा दुश्मनो पर नज़र रखते हे।
इसलिए तो कब अपने दुश्मन बन जाते हे पता ही नहीं चलता।

Jalne Walo Ke Liye Shayari

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में !!
वरना पूरी ज़िन्दगी गुज़र जाएगी रोने में !!

वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है,
हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी,
वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है !

वक़्त बदल चुका है, अब हमसे जलने वाले कुत्ते !!
गली में नही सोशल मिडिया पे भौंकते है !!

दुनिया से दो कदम पीछे सही लेकिन
चलते हम अपने दम पर हैं..
जीने का बस यही अंदाज़ रखों जो तुम्हें ना
समझे उसे नज़र अन्दाज़ रखों!

धीमे से मुस्कराना ए ज़िंदगी !!
यहाँ जलने वाले तैयार बैठे है !!

आज कल लोग आग से कम !!
दूसरे के चेहरे पे ख़ुशी देखकर ज्यादा जलते है !!

Jalne Walo Ke Liye Shayari

कामयाबी और जलने वाले लोग ज़िन्दगी में एक साथ आते है !!
और उसके बाद बस ज़िन्दगी में कुछ अपने रह जाते है !!

तू है क्या तेरी औकात
क्या है चल अकड़ मत
दिखा बता बात क्या है..!

जलने वाली शायरी 2 line

हैरत किस बात की गम किस बात का
जलने वालों को जलने दो क्या जाता है अपने बाप का।

अकड़ दिखाने वालों को, उनकी,
औकात दिखाने में हमें देर नहीं लगती,
वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।

लोग जलते है मुझसे तो जलने दो
मुझे घंटा भी फर्क नहीं पड़ता उन्हें जलने दो।

मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है,
क्योंकि मैं किसी से बदला लेने में विश्वास नहीं करता।

तुम्हें पता भी नहीं तुम कितना गलत बोल रहे हो,
तुम आधा नहीं तुम पूरा गलत बोल रहे हो।

ना जरुरत रखो सितारों की,
ना जरुरत रखों फ़ालतू यारों की,
एक दोस्त रखो हमारे जैसा,
जो वाट लगा दे हजारों की।

कहते हैं हर बात ज़ुबान से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पे चलने वाले ज़मीन से गुजरा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,
वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते।

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेरे चर्चे हो !

अकड़ दिखाने वालों को, उनकी
औकात दिखाने में हमें देर नहीं लगती,
वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।

Jalne Walo Ke Liye Shayari

काली जिंदगी काला काम है,
एक नाम है वो भी बदनाम है।

दुश्मन की औकात शायरी

ये कह कर मुझे मेरे दुश्मन हँसता छोड़ गए,
तेरे दोस्त काफी हैं तुझे रुलाने के लिए !

आँखों से आँसुओं के दो कतरे क्या निकल पड़े,
मेरे सारे दुश्मन एकदम खुशी से उछल पडे़ !

जब दुश्मनी में मजा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते हैं !!

वक़्त बदल चुका है अब हमसे
जलने वाले कुत्ते गली में नही
सोशल मिडिया पे भोकते है।

तू है क्या तेरी औकात क्या है
चल #अकड़ मत दिखा बता
बात क्या है।💯

दुश्मन की औकात शायरी

ये वक़्त वक़्त की बात है जनाब
आज धुप में सुकून है तो कल
इसी धुप से तुम्हे जलन होगी।

 

ये वक़्त वक़्त की बात है जनाब
आज धुप में सुकून है तो कल
इसी धुप से तुम्हे जलन होगी।

 

Leave a Comment