प्यार भरी शायरी | Pyar Bhari Shayari

पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी I

प्यार भरी शायरी | Pyar Bhari Shayari

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो I

मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको I

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर I

अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा
तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी I

आँखें खुलीं तो जाग उठीं मेरी हसरतें तमाम,
उस को भी खो दिया जिसे पाया था ख़्वाब में I

प्यार भरी शायरी

फलक में अपनी जन्नत के सितारे नहीं,
हम उनके है पर वो हमारे नहीं.
छोटी सी नाव लेकर उस समुंदर मे उतर गए,
जिस समुंदर में दूर दूर तक किनारे नहीं I

मेरे अज़ीज़ ज़रा ऐतबार कर लेता,
मैं एक जश्त में दरिया को पार कर लेता,
मैं ज़िन्दगी के खराबे में खो गया वरना,
मैं अपने आप से मिलता तो प्यार कर लेता I

Pyar Bhari Shayari

तुमसे मोहब्बत लाजवाब है सनम
हजार दफा दिल तोड़ोगे तब
भी तुमको ही चाहेंगे I

Pyar Bhari Shayari

ओ मेरी जान तेरे बिना रहना अब दुश्वार है
तू मेरा सातों जन्म वाला प्यार है I

दिल जिगर सब तुझ पर कुर्बान है
तू रूठा मत कर पगली तू ही तो मेरी जान है I

इरादे अगर दोनों तरफ से पक्के हों तो
भगवान उन्हें मिलाने को
मजबूर हो जाते हैं I

मोहब्बत से बनी जयमाला के पहना कर
सारी खुशी तेरे दामन में सजाऊंगा
तेरी मोहब्बत के सजदे में
खुद को नीलाम कर जाऊंगा I

किसी को चाँद से मोहब्बत है किसी को तारों से मोहब्बत है…
हमें तो उससे मोहब्बत है जिनको हमसे मोहब्बत है I

Pyar Bhari Shayari

कभी सोचा है तुमने कि एक ज़िद्दी सा शख्स,
न जाने क्यों तुम्हारे हर हुक्म की तामीर करता है।

आँखों में रहने वाले को याद नहीं करते
दिल में रहने वाले की बात नहीं करते
हमारी तो रुह में बस गए हो आप
तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते I

2 line shayari in hindi

वक्त सबका बदलता है जनाब, 
वक्त तुम्हारी गलती की सजा देगा बेहिसाब। 

मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हो तुम ,
मेरी जिंदगी तुम से शुरु तुम पर ही खत्म। 

2 line shayari in hindi

उनकी मुस्कान के लिए हम सब कुछ हार जाएंगे, 
उनकी खुशी के लिए हम उनको भी भूल जाएंगे।

लड़ाई के बाद भी मुस्कुराती है,
उनकी यही अदा तो हमको भाती हैं।

तेरी मुस्कुराहट के दीवाने हैं हम,
तुझे देखते ही यह दुनिया भूल जाते है हम।

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।

कैहते  हैं हर बात ज़ुबान से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पे चलने वाले ज़मीन से गुजरा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,
वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते।

2 line shayari in hindi

न ही मुक़दमा चलेगा न ही गवाही होगी
अगर कोई हमसे उलझेगा
तो बस तबाही होगी I

कोई जान भी ले ले हराकर मुझको तो मंज़ूर है,
धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देता।

Read More-

आकर्षित करने वाली शायरी

प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment